उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी सीट पर राजपरिवार का रहा दबदबा, पर 6,129 लोगों ने दबाया नोटा का बटन - उत्तराखंड न्यूज

पहली बार कोई पार्टी लोकसभा चुनाव में इतने प्रचंड बहुमत के साथ जीती है. इसके साथ ही उत्तराखंड में भी बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ढाई लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर जीती हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 23, 2019, 11:04 PM IST

टिहरी:लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, उत्तराखंड में भी पांचों सीटों पर बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने ऐतिहासिक 3 लाख 35 हजार से भी ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टिहरी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 2,93,267 वोट के अंतर से पराजित किया है. वहीं, नोटा का भी बटन खूब दबा है.

टिहरी लोकसभा सीट में 14 विधानसभा हैं. किस विधानसभा में माला राज्य लक्ष्मी शाह को कितने वोट मिले हैं. आइए डालते हैं एक नजर...

विधानसभा कुल मतदाता बीजेपी के खाते में कांग्रेस के खाते में नोटा
विकासनगर 76621 48098 26363 385
चकराता 61204 15666 21924 345
रायपुर 100299 70985 25932 761
मसूरी 76418 52526 21575 556
सहसपुर 111323 69685 37621 677
राजपुर रोड 67919 45940 20169 459
कैंट 52690 52560 15111 476
यमुनोत्री 42116 26256 11194 305
गंगोत्री 48743 31619 12797 392
पुरोला 45040 24926 17271 286
टिहरी 38666 27055 9011 283
धनौल्टी 42712 26934 9782 258
घनसाली 41940 28658 9171 444
प्रतापनगर 36015 20906 10038 339

टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 863513 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है, जिसमें से 5,54,213 मत भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को और 2,60,946 मत कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को मिले हैं. इसके साथ ही 6,129 मतदाताओं ने नोटा के विकल्प को चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details