टिहरी:माला राज्यलक्ष्मी शाह टिहरी लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार फिर बीजेपी ने उन्हें टिहरी लोकसभा से टिकट दिया है. अपना नामांकन करने के बाद माला राज्य लक्ष्मी शाह चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गई. उन्होंने कहा कि वे मोदी और त्रिवेंद्र सरकार के विकास कार्यों के नाम पर जनता से वोट मांगेंगी.
चुनावी प्रचार-प्रसार में उतरी माला राज्यलक्ष्मी शाह, कहा- मेरे खिलाफ झूठ बोल रहे कुछ लोग - माला राज्य लक्ष्मी शाह
भाजपा से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि उन्हें जनता से हमेशा ही प्यार मिला है. जिसका वे बेहद सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि वे 5 साल बाद जनता के बीच आती हैं, लेकिन यह बात गलत है.
भाजपा से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि उन्हें जनता से हमेशा ही प्यार मिला है. जिसका वे बेहद सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि वे 5 साल बाद जनता के बीच आती हैं, लेकिन यह बात गलत है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश करते आ रहे हैं. लेकिन जनता सब जानती है.
माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता दिल से पीएम मोदी को केंद्र में लाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं. वहीं बीजेपी नेता महाबीर रांगड़ ने कहा कि इस समय लोकसभा चुनाव में उमीदवार महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि मोदी महत्त्वपूर्ण हैं.