उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

THDC India: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक बने एलपी जोशी, पदभार किया ग्रहण - THDC Executive Director LP Joshi

एलपी जोशी को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का अधिशासी निदेशक नियुक्त किया गया. आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान विभिन्न यूनियन, एसोसिएशन और कार्मिकों ने जोशी को शुभकामनाएं दी. बता दें कि जोशी इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 7:55 PM IST

टिहरी:एलपी जोशी को टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड का अधिशासी निदेशक बनाया गया है. आज उन्होंने अपना पदभार संभाला. इससे पूर्व वह टिहरी बांध के द्वितीय चरण के तहत निर्माणाधीन पीएसपी परियोजना और अरुणाचल प्रदेश में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को आवंटित परियोजनाओं के अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यरत रह चुके हैं.

इसके साथ ही एलपी जोशी को विभिन्न विभागों में कार्य करने साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की कमीशनिंग का अच्छा अनुभव है. एलपी जोशी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऑनर्स की डिग्री मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर और स्नातकोत्तर (एमटेक) जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग आईआईटी रुड़की से की है.

जोशी ने टीएचडीसी इंडिया के विभिन्न निर्माणाधीन एवं आगामी परियोजनाओं के सभी विद्युत परियोजनाओं के डिजाइन एवं इंजीनियरिंग करने में अपना योगदान दिया. जैसे टिहरी के पीएसपी, विष्णुगाड़ हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना, दुकवा लघु जल विद्युत परियोजना और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की जटिल जल विद्युत परियोजना, टिहरी डैम, कोटेश्वर जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में भी अपना योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें:Termination of Ad hoc Employees: 45 दिनों से आंदोलन पर डटे बर्खास्त कर्मी, अब मिला बसपा का समर्थन

एलपी जोशी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. जोशी ने कंट्रोल सिस्टम एवं गवर्निंग सिस्टम का जर्मनी एवं फ्रांस में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. एलपी जोशी के टीएचडीसीआईएल टिहरी में अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दौरान विभिन्न यूनियन, एसोसिएशन और कार्मिकों ने उनका स्वागत किया और बधाई दी.

एलपी जोशी इससे पहले टिहरी बांध परियोजना के पंप स्टोरेज प्लांट के अधिशासी अधिकारी थे. अब जोशी टिहरी बांध परियोजना टिहरी के अधिशासी निदेशक बने हैं. इससे पहले उमेश कुमार सक्सेना अधिशासी निदेशक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details