उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतापनगर: आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, खौफजदा ग्रामीणों ने उठाए सवाल - Pratapnagar leopard

प्रतापनगर के देवाल गांव में आदमखोर गुलदार को शूटरों ने मार गिराया लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जो गुलदार मारा गया है वो आदमखोर गुलदार नहीं है बल्कि दूसरा गुलदार है.

Pratapnagar leopard News
प्रतापनगर गुलदार न्यूज

By

Published : Aug 23, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 10:20 AM IST

प्रतापनगर:इन दिनों प्रतापनगर क्षेत्र के देवल गांव में आदमखोर गुलदार की दहशत से लोग खौफजदा हैं. वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने के लिए चार शूटर तैनात किए थे. वहीं शूटरों ने एक गुलदार को मारा भी लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि शूटरों ने जिस गुलदार को मारा है, वह आदमखोर गुलदार नहीं है.

बता दें, प्रतापनगर के देवल गांव में इसी माह 3 अगस्त को आदमखोर गुलदार ने एक आठ साल की किशोरी को अपना निवाला बनाया था. इन 18 दिनों में आदमखोर गुलदार ने तीन पालतू कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया. जिसके बाद वन विभाग ने चार शूटरों को देवाल गांव में तैनात किया था.

वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मार गिराया.

वन विभाग के शूटरों ने रात को एक गुलदार को मार गिराया. सुबह होते ही गुलदार को आनन-फानन में नई टिहरी ले जाया गया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जो गुलदार मारा गया वह आदमखोर नहीं है, वह दूसरा गुलदार है. जो आदमखोर गुलदार है, वह अभी भी गांव में घूम रहा है.

पढ़ें- मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, पांच घायल

ग्रामीणों का कहना है कि दिन में एक गांव में गुलदार को देखा गया, जिसके कारण लोगों में दहशत बनी हुई है. वन क्षेत्राधिकारी लक्की शाह ने बताया कि मारा गया गुलदार मादा गुलदार है, जो 8 साल का था. लेकिन यह पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा कि मारा गया गुलदार नरभक्षी था या नहीं?

Last Updated : Aug 23, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details