उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिन से गंगोत्री हाइवे पर पड़ा है मलबा, जाम में फंसे हजारों लोगों की कोई नहीं ले रहा सुध - ऑल वेदर रोड

ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर अगर आप यात्रा करने वाले हैं, तो अपना रूट बदल दीजिए. इस हाइवे पर पिछले तीन दिनों से जाम कि स्थिति बनी हुई है.

गंगोत्री हाइवे पर पड़ा है मलबा

By

Published : Jun 13, 2019, 9:32 PM IST

टिहरी: जिले के नरेंद्र नगर के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क तीन दिनों से बंद है. जिस कारण चारधाम पर आए यात्रियों को भूखे प्यासे सड़क किनारे इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं हाइवे पर फंसे हजारों यात्रियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. हालांकि, बीच में कुछ देर के लिए सड़क खुली थी. लेकिन, मलबा आने की वजह से फिर से आवागमन बंद हो गया.

आपको बता दें कि 30 अप्रैल के बाद से सड़क कटान का काम बंद करने के आदेश दिए गए थे. इसके बावजूद ऑल वेदर रोड पर काम कर रहे ठेकेदार अपनी मनमानी से सड़क की कटिंग कर रहे हैं. जिस वजह से नरेंद्र नगर के चाचा-भतीजा होटल के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया और हाइवे पूरी तरह बंद हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक छोटी गाड़ियां तो दूसरे रास्तों से तो निकल जा रही हैं. लेकिन, बड़ी गाड़ियां तीन दिन से वहीं फंसी हुई हैं. इस ओर प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

हाइवे जाम से यात्री परेशान

वहीं, हाइवे बंद होने के कारण फंसे सुंदर सिंह ने बताया कि उन्हें देहरादून से चंबा बारात लेकर जाना था. लेकिन, उनकी गाड़ी हाइवे पर फंस गई है. स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए ठेकेदार सड़क कटिंग का काम कर रहे हैं. जिस वजह से हाइवे तीन दिनों से बंद है. उनके मुताबिक, बुधवार शाम को कुछ वाहनों को सड़क खुलने के बाद से निकाला गया था, लेकिन गुरुवार सुबह चार बजे फिर से हाइवे बंद हो गया. हाइवे बंद होने के कारण नरेंद्र नगर की अन्य सड़कों पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है.

वहीं मामले में तहसीलदार दयाल सिंह भंडारी ने कहा कि ये मलबा ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान आया है. जिसे हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है, जल्द ही सड़क को खोल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details