टिहरीः घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़क, पेयजल, संचार और स्वास्थ्य समेत बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. तीसरे दिन भी डीएम कार्यालय के बाहर समर्थकों के साथ उनका धरना जारी रहा. अब पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय, प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा भी उनके समर्थन में सामने आ गए हैं.
पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि जनता की मांगों को माना जाना चाहिए. भीम लाल ने जनता की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा है. विकास कार्यों में कोताही को लेकर भीम लाल का धरना जारी है. जिस पर सरकार और प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए. जबकि, पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि बांध निर्माण के कारण प्रभावित लोग आज भी विस्थापन की मार झेल रहे हैं. झील के चारों ओर के गांव के लोग भूस्खलन समेत कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ेंःजान से मारने की धमकी पर विधायक केदार सिंह का बड़ा खुलासा, बताया किसने किया था कॉल