उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला - क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना क्या गुनाह?

जिला अस्पताल बौराड़ी ने क्वारंटाइन शख्स की पत्नी की डिलीवरी करने से मना कर दिया था. जिसकी वजह से प्रसूता घंटों अस्पताल परिसर में दर्द से तड़पती रही.

woman-suffers-in-pain
अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

By

Published : May 16, 2020, 11:05 PM IST

Updated : May 17, 2020, 1:28 PM IST

टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में अस्पताल कर्मचारियों की संवेदनहीनता सामने आई है. प्रेग्नेंट महिला घंटों अस्पताल परिसर में तड़पती रही, लेकिन अस्पताल कर्मचारी नियमों का हवाला देते हुए उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया.

क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह?

बंगियाल गांव की नीलम भंडारी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जिला अस्पताल बौराड़ी लेकर आए. जैसे ही डॉक्टरों को पता चला कि नीलम के पति तीन मई को दिल्ली से लौटे हैं और होम क्वारंटाइन हैं. उन्होंने महिला की डिलीवरी कराने से इनकार कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि क्वारंटाइन व्यक्ति की पत्नी को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम फिंचाराम चौहान जिला अस्पताल पहुंचे और प्रसव नहीं कराने पर हिमालयन अस्पताल प्रबंधन को लताड़ लगाई. जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ. अमित राय ने कहा कि मैंने पीपीई किट पहनकर महिला का प्रसव कराने को कहा, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई. जिसके बाद आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई.

जिला अस्पताल बौराड़ी को पीपीपी मोड पर हिमालय जॉलीग्रांट अस्पताल द्वारा संचालित किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आए दिन अस्पताल में मरीजों को फजीहत झेलनी पड़ती है. जिस कारण यहां पर मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है.

Last Updated : May 17, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details