उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भागीरथी में डूबती पत्नी को बचाने के लिए पति भी नदी में कूदा, पत्नी का शव बरामद, पति लापता - मौत

दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बुधवार को मेरठ से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. इसके बाद उनका मन देवप्रयाग घूमने का हुआ. जिस पर दंपत्ति ने 10 वर्षीय बेटे अथर्व और 8 वर्षीय बेटी अनन्या को हरिद्वार में किसी रिश्तेदार के घर छोड़ दिया और देवप्रयाग आ गए.

भागीरथी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : Apr 25, 2019, 9:37 PM IST

देवप्रयाग: चमोली जिले के देवप्रयाग में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जहां भागीरथी नदी में एक महिला की डूबने से मौत हो गई. वहीं उसको बचाने के लिए उतरा पति भी अभीतक लापता है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोपहर को भागीरथी नदी में बनी सीढ़ियों पर बैठे हुए थे. तभी पत्नी का पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरी. वहीं पति भी अपनी पत्नी को बचाने के लिए नदी में कूद गया और भागीरथी की तेज धारा में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

भागीरथी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू टीम ने पत्नी की लाश बरामद कर ली है, जबकि उसका पति अभी भी लापता बताया जा रहा है. दोनों की पहचान राहुल (40) और दीपा (30) के रूप में हुई है. वहीं गुरुवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. शुक्रवार को दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बुधवार को मेरठ से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. इसके बाद उनका मन देवप्रयाग घूमने का हुआ. जिस पर दंपत्ति ने 10 वर्षीय बेटे अथर्व और 8 वर्षीय बेटी अनन्या को हरिद्वार में किसी रिश्तेदार के घर छोड़ दिया और ऋषिकेश आ गए. जिसके बाद दोनों गुरुवार सुबह देवप्रयाग के लिए बाइक से निकले. इसी बीच भागीरथी नदी में दोनों हादसे का शिकार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details