टिहरी: पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद अब भी जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिन स्थानों पर बारिश के बाद तेज धूप निकल रही है. उस जगह पर पहाड़ लगातार दरक रहे हैं. ऐसी ही कुछ तश्वीरें टिहरी के कंडीसौड़ के उनियाल गांव से सामने आयी हैं. जहां, भारी भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है, जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी है.
अचानक ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर - चारधाम यात्रा प्रभावित
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन के बाद चारधाम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चारधाम यात्रियों को कंडीसौड़ से वापस लौटना पड़ा.
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन
पढ़ें- तस्करी पर वन महकमा हुआ सख्त, DFO ने दिए ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश
यह घटना बीते रोज यानि रविवार की है. उनियाल गांव के पास NH-94 पर अचानक भारी भूस्खलन से एनएच पूरी तरह बंद हो गया. जिसके बाद प्रशासन ने दो जेसीबी मशीन लगाकार हाईवे खोला. तब जाकर लोग जाम ने निकल सके. इस दौरान प्रशासन ने चारधाम यात्रियों को कंडीसौड़ से वापस लौटाया.