टिहरी:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज घनसाली पहुंचे. घनसाली में धन सिंह रावत ने स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी का उच्चीकरण के साथ बेलेश्वर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर उन्होंने हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वछता का प्रति संदेश दिया.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने घनसाली में स्मृति नर्सिंग होम एन्ड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्धघाटन किया. उन्होंने सुदुर क्षेत्र में नर्सिंग होम खोलने को लेकर संचालक डॉ रमेश भट्ट को बधाई दी. इस मौके पर क्षेत्रीय विधयाक शक्ति लाल शाह ने कहा भिलंगना ब्लॉक में दो अस्पताल प्रमुख हैं,जिनमें एक्सरे टेक्नीशियन, अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हैं. जिस पर धन सिंह रावत ने जल्द भर्ती करने की बात कही. विधायक ने कहा इन अस्पतालों का उच्चीकरण के साथ डॉक्टरों की कमी दूर करने की बात कही.