उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घनसाली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत,नर्सिंग होम का किया उद्घाटन, हनुमान मंदिर में लगाई झाड़ू - Dhan Singh Rawat reached Ghansali

Dhan Singh Rawat in Ghansali धन सिंह रावत ने घनसाली में स्मृति नर्सिंग होम का उद्घाटन किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की बात कही. घनसाली दौरे में धन सिंह रावत हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू भी लाई.

Etv Bharat
घनसाली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2024, 5:33 PM IST

टिहरी:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज घनसाली पहुंचे. घनसाली में धन सिंह रावत ने स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी का उच्चीकरण के साथ बेलेश्वर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर उन्होंने हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वछता का प्रति संदेश दिया.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने घनसाली में स्मृति नर्सिंग होम एन्ड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्धघाटन किया. उन्होंने सुदुर क्षेत्र में नर्सिंग होम खोलने को लेकर संचालक डॉ रमेश भट्ट को बधाई दी. इस मौके पर क्षेत्रीय विधयाक शक्ति लाल शाह ने कहा भिलंगना ब्लॉक में दो अस्पताल प्रमुख हैं,जिनमें एक्सरे टेक्नीशियन, अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हैं. जिस पर धन सिंह रावत ने जल्द भर्ती करने की बात कही. विधायक ने कहा इन अस्पतालों का उच्चीकरण के साथ डॉक्टरों की कमी दूर करने की बात कही.

पढे़ं-उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका, पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने दूर दराज क्षेत्रो में अस्पताल और महाविद्यालयों को खोलने की बात कही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा आज सुदूर आंचल क्षेत्रों में सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये उचित कदम उठा रही है. उन्होंने कहा प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के उच्चीकरण के साथ ही बेलेस्वर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र घनसाली में जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाये. जिसमें विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जाये. जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. उन्होंने जल्द ही बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के राजकीयकरण करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details