टिहरी:उत्तराखंड के मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने उत्तराखंड जन एकता पार्टी बनाने का ऐलान किया है. दिसंबर माह तक पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. अगले साल जनवरी में पार्टी विधिवत रूप से अस्तित्व में आ जाएगी. जनवरी 2020 में ही पार्टी का पहला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि उत्तराखंड की जनता का बीजेपी और कांग्रेस से मोहभंग हो गया है. धनै ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जब वह मंत्री थे, तब उन्होंने तत्कालीन सीएम से मूल निवास की बाध्यत समाप्त न करने की अपील की थी, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. धनै ने कहा कि उनकी पार्टी का प्रमुख लक्ष्य मूल निवास, जल-जंगल-जमीन, पलायन रोकना, रिवर्स पलायन और पहाड़ी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का रहेगा.