उत्तराखंड

uttarakhand

धनौल्टी में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक महावीर सिह रागंड़ ने किया रोड शो

By

Published : Feb 6, 2022, 11:14 AM IST

महावीर रांगड़ ने जब पूछा गया कि अगर आप जीत जानते हैं और दोनों दल सरकार बनाने के आंकड़े के पास होकर उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन की जरूरत पड़ी तो आप क्या ऐसी स्थिति में आप कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं.

Independent candidate did road show in Dhanaulti
धनौल्टी में निर्दलीय प्रत्याशी ने किया रोड शो.

धनौल्टी: टिहरी जिले की धनौल्टी विधानसभा सीट पर निर्दलीय मैदान में उतरे भाजपा के बागी पूर्व विधायक व राज्यमंत्री महावीर सिह रांगड़ ने कंडीसौड़ बाजार में रोड शो कर वोट मांगे. साथ ही रोड शो के दौरान उनके साथ पार्टी से निष्कासित किये गए लोग भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि आज धनौल्टी में महौल ऐसा बन गया है, जब आम जनमानस चुनाव लड़ना चाहता हैं.

भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पार्टी के निर्णय को देखकर आमजन ने खुद ही चुनावी मैदान में उतरकर मुझे आशीर्वाद देने का मन बनाया है क्योंकि पार्टी ने पहले 2017 और फिर 2022 मुझे दरकिनार किया. ऐसे में उन्होंने जनता की भावना को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ धनौल्टी के आमजन मानस का पूरा सहयोग है. जिसको देखकर लगता है कि दोनो राष्ट्रीय दल कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें-Uttarakhand Election: उत्तराखंड में 22 सीटें बदल सकती है समीकरण, जानिए सांप्रदायिक मुद्दों पर क्यों हो रही राजनीति

महावीर रांगड़ ने जब पूछा गया कि अगर आप जीत जानते हैं और दोनों दल सरकार बनाने के आंकड़े के पास होकर उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन की जरूरत पड़ी तो आप क्या ऐसी स्थिति में आप कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं. ऐसे में रांगड़ ने कहा कि ये बाद की बात है, इस मुद्दे पर मैं अपने साथियों की राय के अनुरूप फैसला लूंगा. आगे कहा अब धनौल्टी का आम जनमानस चुनाव लड़ रहा है, जिनका मुझे पूरा आशीर्वाद मिल रहा है. जिसके बाद दोनों दल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details