उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सीमा सटे गांवों में फ्री राशन देने की मांग - vikram singh

पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना काल में सीमा से सटे पहाड़ी जिलों में सरकार को तीन महीनों का राशन फ्री में देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने डीजल- पेट्रोल दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार को घेरा.

tehri
पत्रकारों को किट बांटे

By

Published : Jun 20, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 6:27 AM IST

टिहरी: गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत के बाद देशभर में आक्रोश है. वहीं पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कांग्रेस मुख्यालय में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद उन्होंने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटा.

पूर्व विधायक ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.

इस दौरान पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना काल में सीमा से सटे पहाड़ी जिलों में सरकार को तीन महीनों का राशन फ्री में देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने डीजल- पेट्रोल दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार को घेरा.उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से ही भारत का दुश्मन रहा है, इसलिए मुंहतोड़ जबाब देना जरूरी है. वहीं सरकार को सीमा विवाद को देखते हुए सैन्य परिवारों का पूरा ख्याल रखना चाहिए. वहीं उन्होंने सरकार से चीन के सामान के आयात पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की.

पढ़ें:एम्स ऋषिकेश में ओपीडी सेवा शुरू, लॉकडाउन में किया गया था बंद

पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना काल में आशा और आंगनबाड़ी वर्करों ने अहम भूमिका निभाई है. जिसे राज्य कर्मचारी घोषित कर मानदेय बढ़ाना चाहिए. प्रदेश में पत्रकार कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार पत्रकारों को लेकर सजग नहीं है. उन्होंने कहा कि बीते मार्च माह से ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से ठप है. जिसके चलते चालक और परिचालकों को खाने के लाले पड़े हैं. जिनकी सरकार ने मदद करनी चाहिए.

Last Updated : Jun 21, 2020, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details