टिहरी: गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत के बाद देशभर में आक्रोश है. वहीं पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कांग्रेस मुख्यालय में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद उन्होंने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटा.
इस दौरान पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना काल में सीमा से सटे पहाड़ी जिलों में सरकार को तीन महीनों का राशन फ्री में देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने डीजल- पेट्रोल दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार को घेरा.उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से ही भारत का दुश्मन रहा है, इसलिए मुंहतोड़ जबाब देना जरूरी है. वहीं सरकार को सीमा विवाद को देखते हुए सैन्य परिवारों का पूरा ख्याल रखना चाहिए. वहीं उन्होंने सरकार से चीन के सामान के आयात पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की.