उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: पूर्व कैबिनेट मंत्री ने जाखणीधार का किया दौरा - thehri news

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि सरकार स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन बढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही धनै ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा देते आए हैं.

Jakhanidhar
उजपा कार्यक्रम

By

Published : Jul 27, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:23 PM IST

टिहरी:जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने जाखणीधार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करते हुए धर्म सिंह गुनसोला को अध्यक्ष बनाया और सुधा रावत को महिला ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी.

उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री धनै ने जाखणीधार के विभिन्न गांवों में जाकर कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लिया. देवलसारी महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस तरह से बेरोजगार बढ़ी है, वह चिंतनीय है. सरकार को चाहिए कि लोगों के स्वरोजगार के साधन बढ़ाएं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने जाखणीधार का किया दौरा.

पढ़ें:कैसे रुकेगा प्रदेश में कृषि भूमि का कटाव ? जानिए, क्या कह रहे वैज्ञानिक

उन्होंने कहा कि उजपा आगामी विस चुनाव दमखम से लड़ेगी. भाजपा-कांग्रेस के खोखले वादों से लोग परेशान हैं. उत्तराखंड के मुद्दों की अनदेखी हो रही है. इस दौरान 33 गांव के 500 लोगों ने जन एकता पार्टी का दामन थामा और चुनाव में दिनेश धनै के समर्थन का ऐलान किया है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details