धनौल्टीः पर्यटन नगरी धनौल्टी के आस-पास के जंगलों में जमकर आग लगी हुई है. वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. वहीं, धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
धनौल्टी के आसपास आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन, इकोपार्क समिति के लोग, ग्राम पंचायत धनौल्टी के ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हैं. आग सकलाना और जौनपुर रेंज के जंगलों में लगी हुई है. जिससे चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. हालाकि, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच चुकी है.