उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

26 नवंबर से शुरू हो रहा प्रसिद्ध नागराजा मेला, 8 किलो चांदी से बनी डोली होगी आकर्षण का केंद्र - सेम नागराजा मंदिर

उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध सेम नागराजा मंदिर में दो दिवसीय भव्य मेला लगने का जा रहा है. मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.

tehri

By

Published : Nov 20, 2019, 12:56 PM IST

प्रतापनगर:टिहरी जिले के प्रतापनगर के उपली रमोली में पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध सेम नागराजा मंदिर में 26 और 27 नवंबर को भव्य मेले का आयोजन किया जाना है, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. मंदिर समिति ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 8 किलो चांदी से निर्मित नागराजा की दिव्य डोली व पर्यटन विभाग द्वारा 12 करोड़ की लागत से पांचवें धाम का सौंदर्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.

पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध सेम नागराजा मंदिर.

बता दें, उपली रमोली में सेम-मुखेम को भगवान कृष्ण की क्रीडा स्थली के रूप में जाना जाता है. यहां हर 3 साल में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. मंदिर समिति के प्रबंधक सुंदर सिंह पोखरियाल ने बताया कि यह मेला पहले की अपेक्षा इस बार खास रहेगा, क्योंकि इस वर्ष मेले में मंदिर समिति के द्वारा नागराजा की 8 किलो चांदी से निर्मित भव्य और दिव्य डोली के भी दर्शन होंगे. साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा ₹12 करोड़ की लागत से मंदिर व मेला मैदान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया गया है.

पढ़ें- ऐतिहासिक जौलजीबी मेले में राज्यपाल ने की शिरकत, सीमांत लोगों की जमकर की तारीफ

इस बार सेम नागराजा मंदिर के मेला प्रांगण तक सड़क बनाई गई है. साथ ही पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. मेला समिति के अध्यक्ष विजय पोखरियाल का कहना है कि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ पहले की अपेक्षा 3 से 4 गुना होने की संभावना है. इसके लिए मेला समिति ने कमर कस ली है. मंदिर समिति ने शासन प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों से सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details