उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजदूरों की जान से 'खेल' कर रहा बिजली विभाग, तारों का बंडल लादकर उफनती नदी पार कर रहे मजदूर - Power supply disrupted in Tehri

उत्तराखंड में बिजली विभाग के अधिकारी किस तरह के मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इसकी एक बानगी टिहरी जिले में देखने को मिली. यहां तारों को बंडल लादकर मजदूर उफनती नहर को पार कर रहे है. इस दौरान एक मजदूर बह भी गया था, जिसे साथी मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से बचाया. इसकी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Tehri
टिहरी

By

Published : Sep 4, 2022, 9:55 AM IST

टिहरी:जनपद मेंबिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग के अधिकारी मजदूरों की जान जोखिम में डालकर तार के बंडल नदी के पार ले जा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मजदूर किस तरह से बिजली का बंडल सौंग नदी के एक छोर से दूसरे छोर ले जा रहे हैं. नदी पार करते समय एक मजदूर तार के बंडल सहित नदी के बहाव (laborer carrying the bundle of wire drowned) में बह गया. गनीमत रही कि साथ में चल रहे साथी ने मजदूर को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई.

वहीं, जब इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह (Executive Engineer Arjun Pratap Singh) से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. मौके पर मजदूरों ने बताया कि अधिकारी इसी तरह बिना मानकों के आधार पर उनके काम करा रहे हैं.

तार का बंडल ले जाते हुए मजदूर सौंग नदी में बहा
पढ़ें- पहले रोजगार... अब 'दहशत' की दहाड़, पहाड़ों से पलायन के नए दौर के आगाज की दास्तां

कुछ दिन पहले धनौल्टी के कई इलाकों में हुई बारिश जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. बिजली, पेयजल की लाइनें और सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिनको सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं. भूस्खलन से कुल 99 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिनमें से 84 क्षेत्रों में विद्युत सुचारू कर दी गई है, जबकि 12 स्थानों में कार्य प्रगति पर है. 3 स्थानों में नदी में जलभराव होने के कारण कार्य बाधित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details