उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाई में गिरा वाहन, चालक की दर्दनाक मौत - Weather road cutting during weather road cutting

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर धौलीधार के समीप ऑल वेदर रोड कटिंग का काम चल रहा था. इस दौरान वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत

By

Published : Jan 10, 2020, 8:31 PM IST

देवप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर धौलीधार के समीप ऑल वेदर रोड कटिंग का काम चल रहा था. इस दौरान एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी देवप्रयाग एमएस रावत ने बताया कि सांय करीब पांच बजे देवप्रयाग से 11 किमी दूर ऋषिकेश मार्ग पर एक हाइड्रो मशीन वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 35 वर्षीय चालक राजकुमार कि मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कुशीनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. थाना प्रभारी ने बताया कि स्पान कम्पनी की ओर से हाइड्रा मशीन को पत्थर तोड़ने के काम में लगाया गया था.

ये भी पढे़:शरदोत्सव में आमंत्रण न मिलने पर खफा हुए हरक सिंह रावत, दिए जांच के आदेश

बता दें कि राजकुमार शाम को काम पूरा करके लौटते वक्त हाइड्रा मशीन वाहन को वापस अस्थायी डिपो में ला रहा था. जहां सड़क पर सन्तुलन खोने से वाहन गहरी खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details