देवप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर धौलीधार के समीप ऑल वेदर रोड कटिंग का काम चल रहा था. इस दौरान एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना प्रभारी देवप्रयाग एमएस रावत ने बताया कि सांय करीब पांच बजे देवप्रयाग से 11 किमी दूर ऋषिकेश मार्ग पर एक हाइड्रो मशीन वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 35 वर्षीय चालक राजकुमार कि मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कुशीनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. थाना प्रभारी ने बताया कि स्पान कम्पनी की ओर से हाइड्रा मशीन को पत्थर तोड़ने के काम में लगाया गया था.