उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले डीएम मंगेश, सितंबर तक आवागमन के लिए खुलेगा डोबरा चांठी पुल - सितंबर तक आवागमन के लिए खुलेगा डोबरा चांठी पुल

टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने टिहरी झील के ऊपर बन रहे एशिया के सबसे बड़े झूला पुल डोबरा-चांठी पुल का औचक निरीक्षण किया.

Tehri
डीएम किया टिहरी झील के ऊपर बन रहे डोबरा चांठी पुल का औचक निरीक्षण

By

Published : Jun 16, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:46 PM IST

टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने टिहरी झील के ऊपर बन रहे एशिया के सबसे बड़े झूला पुल डोबरा चांठी पुल का औचक निरीक्षण किया है. बता दें कि, डोबरा चांठी पुल का निर्माण मार्च 2020 में पूरा होना था. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्यों में देरी हो रही है.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से बातचीत की गई है. जल्द ही यहां पर श्रमिकों की टीम आने वाली है, जिसके बाद बचे हुए काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही अगर बारिश निर्माण कार्य में बाधा नहीं बनती तो, पुल के निर्माण कार्यों में तेजी आ सकती है. डीएम ने कहा की इस पुल को सितंबर आखिर तक वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा.

डीएम ने डोबरा चांठी पुल का औचक निरीक्षण.

पढ़े-पौड़ी: 2016 में करोड़ों की लागत से बनी पम्पिंग योजना फेल, ग्रामीण हलकान

वहीं, ईटीवी भारत द्वारा सुरक्षा को मद्देनजर पुल की रेलिंग का जो मुद्दा उठाया गया था, उसका जिलाधिकारी ने समर्थन करते हुए इंजीनियरों से जरूरी सुरक्षा-उपाय किए जाने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया की डोबरा चांठी पुल पर 15 टन तक का भार ले जाने की अनुमति होगी और पुल के ऊपर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

पढ़े-पौड़ी: 2016 में करोड़ों की लागत से बनी पम्पिंग योजना फेल, ग्रामीण हलकान

डीएम ने बताया कि पुल के ऊपर भारी वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निर्माण से जुड़ी संस्था की होगी. पुल की सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों का आवागमन ज्यादा ना हो, इसलिए पुलिस की भी व्यवस्था की जाएगी. 5 साल तक पुल की सुरक्षा का जिम्मा भी निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी का होगा.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details