उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेंद्र नगर महाविद्यालय के नए भवनों का हुआ उद्घाटन, 2 लाख रुपये मिलेगी स्कॉलरशिप

प्रथम चरण में महाविद्यालय प्रशासनिक भवन ,कॉमर्स ब्लॉक और होम साइंस ब्लॉक का कार्य शुरू हुआ. जबकि होम साइंस ब्लॉक का निर्माण कार्य बचा हुआ है. कार्यदाई संस्था द्वारा बताया गया कि बाकी बचा हुआ निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा.

नरेंद्र नगर महाविद्यालय के नए भवनों का हुआ उद्घाटन

By

Published : Jul 12, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 1:41 PM IST

नरेंद्र नगर:आज शहर स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के नये भवनों का उद्घाटन किया गया. लगभग 12 सालों बाद महाविद्यालय को अपना भवन मिला है. इस मौके पर स्थानीय विधायक सुबोध उनियाल मुख्य अतिथी के तौर पर पहुंचे. जहां उन्होंने हर साल प्रथम आने वाले छात्र को दो लाख की स्कॉलरशिप छात्रवृति के रूप में दिए जाने की घोषणा की.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

महाविद्यालय की शुरुआत साल 2006-2007 में कुछ छात्रों के साथ हुई थी. उस दौरान यहां सिर्फ दो कमरे बनाए गए थे. धीरे-धीरे हर साल छात्रों की संख्या बढ़ती रही. जिसे देखते हुए ट्रेजरी भवन में व्यवस्था के तौर पर महाविद्यालय को चलाया जा रहा था. जिसके बाद अब महाविद्यालय के भवन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

पढे़ं-Organic Farming से जुड़ेंगे तीन हजार से ज्यादा किसान, कृषि विभाग फ्री में देगा उपकरण और बीज

छात्रसंघ अध्यक्ष रवि थापा द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय के छात्रों की संख्या 698 है. महाविद्यालय में अभी एमए और एमएससी की क्लासेस नहीं चलती हैं. अब नरेंद्र नगर महाविद्यालय के छात्रों को अपने विद्यालय में अध्ययन करने का मौका मिलेगा.

बता दें कि प्रथम चरण में महाविद्यालय प्रशासनिक भवन ,कॉमर्स ब्लॉक और होम साइंस ब्लॉक का कार्य शुरू हुआ. जबकि होम साइंस ब्लॉक का निर्माण कार्य बचा हुआ है. कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि बाकी बचा हुआ निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा.

इस दौरान मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल द्वारा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा पांच लाख रुपये महाविद्यालय के लिए दिए. साथ ही हर साल प्रथम आने वाले छात्र को दो लाख की स्कॉलरशिप छात्रवृति के रूप में दिए जाने की भी घोषणा की.

Last Updated : Jul 12, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details