उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: कांग्रेस को झटका! प्रदेश सचिव ने थामा आप का दामन - राजनितीक समाचार

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के एलान के बाद से ही प्रदेश में सक्रियता बढ़ गई है. वहीं अब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव हरिमोहन जुंवाठा ने आम आदमा पार्टी का दामने थाम लिया है.

purola
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने थामा आप का हाथ.

By

Published : Sep 6, 2020, 11:41 AM IST

पुरोला:कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश सचिव हरिमोहन जुंवाठा ने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब महज एक परिवार की पार्टी रह गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ता का सम्मान नहीं होता है और ना ही काम करने वाले आदमी को आगे बढ़ने दिया जाता है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने थामा आप का हाथ.

कांग्रेस की प्रदेश सचिव हरिमोहन जुंवाठा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महज एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है. पार्टी में सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ही बात मानी जाती है. पार्टी में कार्यकर्ताओं एवं समाज में काम करने वाले लोगों की कोई पूछ नहीं है.

पढ़ें-नई शिक्षा नीति का अध्ययन करेगी टास्क फोर्स, शिक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तथा भाजपा से कई लोग टूट कर आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे और प्रदेश की दशा और दिशा दोनों को बदला जाएगा. राष्ट्रीय पार्टियों में हो रही उठापटक को देखते हुए लग रहा है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश वासियों के लिए एक विकल्प के रूप में उभर कर सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details