देवप्रयाग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने देवप्रयाग का दौरा किया. उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान सरकार से शांता नदी आपदा पीड़ितों को दस लाख का मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्रदेश में आ रही आपदाओं को देखते हुए विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विगत कुछ समय से चमोली, रुद्रपयाग, उत्तरकाशी, टिहरी में बादल फटने की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण नुकसान कम हुआ नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ नाथ में हुई आपदा के दौरान जिस प्रकार से मुआवजा दिया गया था, उसी आधार पर सरकार यहां भी मुआवजा दे.