टिहरीःमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नरेंद्रनगर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड पुलिस ई-सुरक्षा चक्र के तहत वित्तीय साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ किया. इस हेल्पलाइन नंबर पर साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस का ई-सुरक्षा चक्र वित्तीय साइबर अपराधों में त्वरित सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर- 155250 जारी किया गया है. इसका शुभारंभ सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया. इससे पहले सीएम तीरथ सिंह की मौजूदगी में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में पुलिस उपाधीक्षक पासिंग आउट परेड हुई. जिसमें 18 पुलिस उपाधीक्षक और 2 जिला कमांडेंट होमगार्ड्स समेत कुल 20 प्रशिक्षुओं का साढे़ बारह माह का प्रशिक्षण पूरा किया. इनमें 7 महिलाएं और 11 पुरुष प्रशिक्षु शामिल हैं. एक प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक किसी कारणवश परेड में शामिल नहीं हो सके.