उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

lockdown: CISF ने 150 जरूरतमंद मजदूरों को बांटे राशन किट

सीआइएसफ ने कोटी व बीपुरम क्षेत्र में डेढ़ सौ से अधिक मजदूरों को राशन वितरण किया है. जरूरतमंद मजदूरों ने सीआइएसफ का आभार जताया.

Tehri
सीआईएसफ

By

Published : Apr 23, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 10:29 PM IST

टिहरी: एशिया के सबसे बड़े टिहरी डैम की सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ (CISF) के जवानों ने कोटी व बीपुरम क्षेत्र में डेढ़ सौ से अधिक मजदूरों को राशन वितरण किया. लॉकडाउन के बाद से ही वर्किंग साइट पर फंसे मजदूरों ने इसके लिए सीआइएसफ का आभार जताया.

CISF ने 150 जरूरतमंद मजदूरों को बांटे राशन किट.

राशन वितरण के दौरान सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रदीप कुमार मिश्र, असिस्टेंट कमांडेंट बीआई लस्कर, इंस्पेक्टर संतोष राणा, प्रदीप नेगी, मनीष भंडारी, मंजू असवाल आदि मौजूद रहे. इन लोगों के द्वारा जरूरतमंद मजदूरों की पहचान कर लगभग डेढ़ सौ मजदूरों को राशन किटों का वितरण किया गया.

पढ़ें:चंपावत: 101 साल की बुजुर्ग के घर खुद आया 'बैंक'

सीआइएसएफ डिप्टी कमांडेंट प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि सीआइएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने मिलकर राशन का वितरण किया है. इसमें जरूरतमंद मजदूरों का पूरा ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी वे जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम जारी रखेंगे. लॉकडाउन में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जायेगा.

Last Updated : Apr 23, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details