धनौल्टी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर ऋषिकेश से चिन्यालीसौड़ जा रही बस कण्डीसौंड़ के पास पहाड़ से टकराने से सड़क पर पलट गयी. जिसमें सवार करीब 12 यात्री बाल बाल बचे. वहीं बस एक्सीडेंट की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर आवागमन घंटों बाधित रहा.
धनौल्टी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर बस पलटी, बाल बाल बचे यात्री - dhanaulti news
धनौल्टी के ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर यात्री बस पहाड़ से टकराकर सड़क पर पलट गई. वहीं इस घटना में यात्री बाल बाल बचे. बस पलटने के कारण राष्ट्रीय मार्ग घंटों बाधित रहा.
ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर हादसा
ये भी पढ़े:देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन, कई जगहों पर बरती जा रही लापरवाही
आज सुबह ऋषिकेश से चिन्यालीसौंड़ के लिए बस जा रही थी जो कण्डीसौंड़ के पास अचानक पहाड़ से टकरा कर सड़क पर ही पलट गई. जिसके कारण करीब दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 94 बंद रहा. वहीं बस में सवार करीब 12 यात्री बाल बाल बचे. गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत ने हाइड्रा के जरिए मार्ग को खुलवाया.