टिहरीः नगुण- सुवाखोली- देहरादून मोटर मार्ग (स्टेट हाईवे-30) पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. देहरादून से उत्तरकाशी जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस मोरियाना टॉप पर सड़क से गहरी खाई की तरफ अनियंत्रित होकर पेड़ों के सहारे लटक गई. घटना के दौरान बस में 21 यात्री सवार थे. इसके बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची थाना छाम पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों का स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया.
टिहरी के मोरियाना टॉप पर खाई में पेड़ पर अटकी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, मची चीख पुकार - बस हादसा
टिहरी के मोरियाना टॉप पर यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची. बस पेड़ के सहारे अटक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के वक्त बस में 21 लोग सवार थे. बस देहरादून से उत्तरकाशी जा रही थी.
घटना के मुताबिक, देहरादून से सुबह 5:30 बजे उत्तरकाशी के लिए चली उत्तराखंड रोडवेज की बस (नंबर UK 07 GA 3246) जैसे ही देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर पहुंची तो छाम खाला तोक जगह पर खाई में गिरते-गिरते बची. बस चालक के मुताबिक, मोड पर उसे स्टेरिंग घुमाने पर स्टेरिंग फेल होने का आभास हुआ. इसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो बस के पहिये स्लिप होकर सड़क से उतरकर खाई के तरफ चली गई और पेड़ों के सहारे खाई की तरफ लटक गई. घटना के बाद बस में सवार यात्रियों ने चीख पुकार मच गई.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलते ही लोगों ने बस यात्रियों का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. इस बीच लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस, एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. घटना में 4 से 5 यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यस से सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है.