टिहरीःलंबे अंतराल के बाद आज से टिहरी झील में बोटिंग शुरू हो गई है. जिसके बाद टिहरी की रौनक लौट आई है. जबकि, बोटिंग शुरू होने के बाद बोट संचालकों के चेहरे खिल गए हैं. पहले दिन पर्यटक भी बोटिंग का आनंद लेते दिखाई दिए.
गौर हो कि कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के साथ ही टिहरी झील में बोटिंग बंद कर दी गई थी. अब अनलॉक-4 के तहत टिहरी झील में आज से बोटिंग का संचालन शुरू कर दिया गया है. झील में बोटिंग शुरू होते ही झील में रौनक दिखने लगी है. बोट यूनियन ने गंगा मां को दूध अर्पित कर बोटिंग की शुरुआत की.
ये भी पढ़ेंःमिलिए देहरादून की दो मम्मियों से, कमाती हैं सालाना दो करोड़ रुपए
अनलॉक प्रक्रिया के तहत डीएम मंगेश घिल्डियाल ने खेल गतिविधियों के तहत टिहरी झील में बोटिंग को परमिशन दी है. बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार और अध्यक्ष लखवीर सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बोटिंग शुरू होने से बेरोजगार हुए युवाओं की आय भी शुरू होगी. रोजगार के अवसर शुरू होंगे.
उन्होंने बताया कि लगातार काम बाधित रहने से बोट संचालकों को भारी नुकसान हुआ है. लिहाजा, बोट संचालकों का भी मोटर वाहनों की तरह टैक्स माफ किया जाए. बोट संचालकों को एडवांस में जो टैक्स जमा किया है, उसमें से 6 महीने का टैक्स उन्हें वापस किया जाए. मामले को लेकर उन्होंने डीएम को पत्र भी सौंपा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: 20 साल बाद 'आबाद' होगी भागीरथी मिनरल वाटर इकाई, भवन का कार्य शुरू
वहीं, दोपहर तक 6 से ज्यादा बोटें पर्यटकों के लिए बुक की गई. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सशर्त बोटिंग कार्य को अनुमति दी गई है. जिसके तहत बोटिंग प्वाइंट पर नियमित थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंशिंग, सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल बोट संचालकों व पर्यटकों के लिए अनिवार्य होगा.