उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - Upcoming Lok Sabha Elections

प्रदेश महामंत्री बनने पर आदित्य कोठारी का टिहरी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए आदित्य कोठारी को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर पार्टी का आभार जताया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के कार्यों को धरातल पर उतार रही है, जिसका लाभ जनता को मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 7:15 AM IST

टिहरी:भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार आदित्य कोठारी (BJP State General Secretary Aditya Kothari) के गृह जनपद टिहरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए आदित्य कोठारी को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर पार्टी का आभार जताया.

इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के कार्यों को धरातल पर उतार रही है, जिसका लाभ जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha Elections) को लेकर तैयारी कर रही है. साथ ही विकास कार्यों में गति लाई जा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी में शुरू हुआ गुट 'वॉर'!, कोश्यारी-खंडूड़ी के बाद अब इनका है दौर

कोठारी ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी पूरे दमखम के साथ बूथ स्तर तक खुद को मजबूत करने का काम कर रही है. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला प्रभारी मुकेश कोहली, जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक सुशील बहुगुणा, भाजपा जिला मंत्री सतवीर पुंडीर, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details