उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी: क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने निधि में कटौती का किया विरोध, सरकार से की ये मांग - Dhanaulti news

सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र पंचायतों को वित्त आयोग से मिलने वाली अनुदान राशि में कटौती न करने की मांग की है.इस मामले में गुस्साए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बीडीओ बीएस रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

Dhanaulti
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ तालाबंदी कर जताया विरोध

By

Published : Jun 1, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 10:30 PM IST

धनौल्टी: 15वें वित्त की क्षेत्र पंचायत निधि में 20% प्रतिशत कटौती से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संगठन के आह्वान पर विकासखंड कार्यालय पर सांकेतिक तालाबंदी की. इस मामले में गुस्साए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बीडीओ बीएस रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र पंचायतों को वित्त आयोग से मिलने वाली अनुदान राशि में कटौती न करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत के 15वें वित्त आयोग में कटौती करने से गांवों के विकास की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी.

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने निधि में कटौती का किया विरोध

पढ़े-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती

वहीं, ज्ञापन में कहा गया है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Jun 1, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details