उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरीः मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित, वाहनों का रूट किया डायवर्ट - टिहरी लेटेस्ट न्यूज इन हिंदी

शिव मूर्ति के समीप पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. राजमार्ग खोलने में काफी समय लग सकता है.

मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित
मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित

By

Published : Feb 8, 2020, 1:49 PM IST

टिहरीः देवप्रयाग से करीब 5 किलोमीटर आगे शिव मूर्ति के समीप पहाड़ी से मलबा गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. जिससे हाईवे पर यातायात बंद हो गया. फिलहाल यातायात कब शुरू होगा यह कहना मुश्किल है. पुलिस द्वारा वाहनों को देवप्रयाग गजा चाका होते हुए ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया जा रहा है.

बदरीनाथ हाईवे बाधित.

यह भी पढ़ेंः भारी बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद, अंधेरे में डूबा मुनस्यारी

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को नरेंद्रनगर, टिहरी से होते हुए भेजा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह से भारी मात्रा में मलबा आया हुआ है, उसे लगता नहीं है कि मार्ग जल्द खुल पाएगा. इसलिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों को देवप्रयाग से टिहरी के रास्ते ऋषिकेश भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details