उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: नशे में कर रहा था घर में घुसने का प्रयास, लोगों ने जमकर की धुनाई - सांकरी गांव

टिहरी के धनौल्टी में पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, आरोपी ऑल वेदर रोड निर्माण में काम कर रही कंपनी का मैनेजर है. उसका कहना है नशे में वह शराब के नशे में था, उसे होश नहीं था कि वह कहां जा रहा है ?

धनौल्टी

By

Published : Sep 22, 2019, 1:45 PM IST

धनौल्टी: ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी एक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. आरोप है कि नशे धुत मैनेजर कंडीसौड़ क्षेत्र के सांकरी गांव में देर रात एक घर में घुसने का प्रयास कर रहा था. इसकी जानकारी तब हुई जब घर के बच्चे की नजर इस पर पड़ी.

पिटाई का वीडियो वायरल

जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और गांव के लोग इकट्ठे हो गए. आरोपी कंपनी के मैनेजर को एक कमरे में बंद कर दिया. सुबह होते ही गांव के इकट्ठे हो गये और आरोपी की जमकर पिटाई की. उसके बाद आरोपी के हाथ बांधकर पूरे गांव में धुमाया. इसके बाद राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं, आरोपी मैनेजर का कहना है कि वह शराब के नशे में था. उसे होश नहीं था कि वह कहां जा रहा है ?

पढ़ें- Weather update: देवभूमि में कुछ जगहों में होगी बारिश तो कहीं खुशनुमा रहेगा मौसम

सांकरी गांव के पीड़ित हुकुम सिंह का कहना है कि वो सो रहे थे. उनके बच्चे ने देखा कि घर आगे लाइट जल रही है, कोई आदमी भी दिख रहा है. जिसके बाद गांव के ही तीन-चार लड़कों ने इसको पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details