उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: डुंगरी गांव में चट्टान के नीचे दबने से युवक की मौत, पसरा मातम

डुंगरी गांव में चट्टान के नीचे दबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. 32 वर्षीय शिव सिंह अपने घोड़ों को चुगाने के जंगल गया था. जहां ये हादसा हुआ.

death of a man from being buried under a rock news
चट्टान के नीचे दबने से युवक की मौत

By

Published : Mar 2, 2020, 6:25 PM IST

रुद्रप्रयाग: ग्राम पंचायत स्वीली-सेम के डुंगरी गांव में पहाड़ से टूटी चट्टान की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. ग्रामीण युवक अपने घोड़ों को घास चराने के लिए जंगल गया था. जहां अचानक पहाड़ से एक चट्टान टूट कर युवक के ऊपर आ गिरी. वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को चट्टान के मलबे से बाहर निकाला लिया.

ग्राम प्रधान रमेश रावत ने बताया कि डुंगरी गांव निवासी 32 वर्षीय शिव सिंह पुत्र रमेश सिंह घोड़े चुगाने के लिए पास के जंगल गया था. जहां अचानक पहाड़ से एक चट्टान टूट कर युवक के ऊपर आ गिरा. चट्टान में दबने से युवक की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details