उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योगी को भाया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, PM का किया अभिनंदन, त्रिवेंद्र को सराहा - योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य से खुश

केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भा गए. योगी ने इसके लिये पीएम मोदी का अभिनंदन किया तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की भी सराहना की.

yogi adityanath
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 16, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 7:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों से बहुत खुश हैं. बाबा के धाम का नजारा देख प्रफुल्लित योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से धाम में जो अद्भुत कार्य हो रहा है वो अभिनंदनीय है. योगी ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने जिस श्रद्धा से पुनर्निर्माण कार्य कराए हैं, वो सराहनीय हैं.

योगी आदित्यनाथ को भाए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य.

यूपी के सीएम और हिंदुत्व के सबसे बड़े ब्रांड में से एक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सचमुच हमारे आस्था के केंद्र हमारे मानबिंदु किस रूप में होने चाहिए केदारनाथ पुनर्निर्माण उसका उदाहरण है. मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करूंगा. एक सफलतम कार्ययोजना को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी टीम को बधाई.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ की बर्फबारी का योगी आदित्यनाथ ने उठाया लुत्फ, खिंचवाई फोटो

योगी ने कहा कि केदारनाथ पुरी को उसका गौरव और सम्मान दिलाने का जो कार्य उत्तराखंड सरकार ने किया है वो अभिनंदनीय है. कई साल बाद केदारनाथ आने का अवसर प्राप्त हुआ. केदारनाथ के हर रंग-रूप को देखने का मौका मिला. ये सब अवर्णनीय है. मैं प्रकृति की गोद में आनंदित महसूस कर रहा हूं.

Last Updated : Nov 16, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details