उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस, महिलाओं ने किया रामलीला का मंचन

रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में महिलाओं ने रामलीला और शिव धनुष खंडन लीला का मंचन किया.

rudraparyag
रुद्रप्रयाग

By

Published : Jan 6, 2021, 8:54 AM IST

रुद्रप्रयाग:गुलाबराय मैदान में महिला पतंजलि की बहिनों ने बदरी केदार सेवाश्रम के सहयोग से पतंजलि स्वाभिमान के 26 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. पतंजलि स्वाभिमान दिवस के अवसर पर महिलाओं ने रामलीला और शिव धनुष खंडन लीला का मंचन किया. जिसमें महिला पात्रों ने आस्था और विश्वास के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनुज गोयल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाए रखने का सभी का दायित्व है. महिला कलाकारों ने जिस तरह से अपनी कला का प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है.

पढ़ें-प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, येलो अलर्ट जारी

बता दें कि, कार्यक्रम में राम की भूमिका में राजेश्वरी पंवार, लक्ष्मण मीना राणा, सीता आरती गुसाईं, विश्वामित्र शशि नेगी, अहिल्या संतोषी फरस्वाण, जनक, पुष्पा कनवासी, बन्दीजन परमेश्वरी बिष्ट आदि नजर आए. इस दौराम उत्तराखंड की भारत स्वाभिमान की सह प्रभारी लक्ष्मी शाह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details