उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: लगातार बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट - news Rudraprayag

केदारनाथ धाम में दो दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है.

rudraprayag
लगातार बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट

By

Published : Mar 13, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 6:46 PM IST

रुद्रप्रयाग:मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जहां ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फवारी हो रही है. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी सहित ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ग्रामीण परेशान है. प्रशासन ने इन इलाकों पर नजर बनाए हुए है, जिससे कोई भी परेशानी होने पर शीघ्र लोगों की मदद की जा सके. इसके अलावा प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड व लिंक मार्गों पर मशीनें तैनात रखने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये हैं.

लगातार बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का अलर्ट

बता दें कि केदारनाथ में दो दिनों से लगातार बर्फवारी हो रही है. बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने में यात्रा मैनेजमेंट के पचास से ज्यादा मजदूरों को लगाया गया है, जो लिनचौली तक बर्फ को हटा का काम कर चुके हैं. इससे आगे बर्फ ज्यादा होने से मजदूरों को परेशानी हो रही है. जबकि, मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर बर्फबारी हो रही है.

वहीं, दूसरी तरफ बर्फबारी होने से मजदूरों को बर्फ हटाने में काफी परेशानी हो रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. प्रशासन की ओर से अलर्ट को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पड़ने वाले डेंजर जोनों में मशीनें तैनात करने के निर्देश दिये गये है. ग्रामीण लिंक मार्गों के लिए लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को सड़क बंद होने पर शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की विद्या रावत ने किया कमाल, भुवनेश्वर स्पोर्ट्स मीट में जीता गोल्ड

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. यात्रा मैनेजमेंट की टीम भी बर्फ साफ करने के लिए यात्रा पड़ावों में मौजूद है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण दिक्कतें हो रही है. उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने पर बर्फ हो हटाया जाएगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या उत्पन्न होने पर राजस्व विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं.

Last Updated : Mar 13, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details