रुद्रप्रयागःपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के मोबाइल फोन से जिला कांग्रेस संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजे जाने का मामला सामने आया है. वीडियो देखने के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उधर, महिला कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिकाध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उन्हें पार्टी से बाहर करने की बात होने लगी. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
दरअसल, बीते 14 जुलाई की रात दस बजे के करीब जिला कांग्रेस संगठन रुद्रप्रयाग के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र झिंक्वाण के नंबर से किसी ने अश्लील वीडियो भेज दी. वीडियो डाले जाने के बाद कार्यकर्ताओं के होश उड़ गए. ग्रुप में महिला कार्यकर्ताओं के जुड़े होने से वो भी शर्म से पानी-पानी हो गईं. वरिष्ठ नेता की इस प्रकार की करतूत से कार्यकर्ता अंचभित हो गए. महिला कार्यकर्ताओं ने ग्रुप में नेताजी को जमकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी और संगठन की मर्यादा में रहने को कहा.
ये भी पढ़ेंःसड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी ले उड़े चोर, नींद में पुलिस-प्रशासन
वहीं, दूसरे दिन 15 जुलाई को कार्यकर्ताओं ने नेताजी से मुलाकात की और ग्रुप में भेजे गए मैसेज दिखाए. जिस पर नेताजी सन्न रह गए. आनन-फानन में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. नेता देवेंद्र झिंक्वाण ने कहा कि उनका मोबाइल बीते 13 जुलाई को खो गया था. जिसमें दो नंबर भी थे. किसी को उनका मोबाइल मिलने के बाद ऐसी करतूत की गई है. जो पूरी तरह से उन्हें बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष हैं. जो नगर पालिका का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर पूर्व दर्जाधारी के मोबाइल से मैसेज करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस यूथ संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष रावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि सेमवाल, बादल रावत, अजय मोहन ने कहा कि झिंक्वाण को बदनाम करने की मंशा से कांग्रेस संगठन के ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट की गई है. ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है. वहीं, उन्होंने जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है.