उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर धंसा वाहन, बाल-बाल बचे यात्री - फाटा से सोनप्रयाग तक बदहाल हाईवे

रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा से सोनप्रयाग तक कार्यदायी संस्था सिंगला कंस्ट्रक्शन को कार्य सौंपा गया है. लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा राजमार्ग पर घटिया कार्य किए जाने से आने जाने वाले यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
केदारनाथ हाईवे

By

Published : Oct 24, 2020, 7:25 PM IST

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा से दस किमी आगे सीतापुर से पहले पहाड़ी के पास कटिंग का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था ने कार्य को अधूरा छोड़ दिया है. जिस कारण भारी वाहनों को आवागमन में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि वाहनों के पहिये भी धंस रहे हैं, जिससे चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा से सोनप्रयाग तक कार्यदायी संस्था सिंगला कंस्ट्रक्शन को कार्य सौंपा गया है. लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा राजमार्ग पर घटिया कार्य किया जा रहा है. जहां पहाड़ी कटिंग को सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. वहीं, पुश्तों का निर्माण कार्य भी घटिया हो रहा है. यहां तक कि डेंजर जोन जैसे स्थलों पर कार्य को छोड़कर कंपनी दूसरी जगर कार्य पर लग रही है. ऐसे में भारी वाहनों के साथ ही छोटे वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि शनिवार यानि आज फाटा से सोनप्रयाग की तरफ से जा रहा एक वाहन सीतापुर के पास फंस गया. यहां पर कार्यदायी संस्था की तरफ से कटिंग का कार्य सही नहीं किया गया है, जिस कारण बस का पहिया धंस गया और वाहन फंस गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वाहन के फंसने से लंबा जाम भी लग गया . हालांकि मशीन की मदद से बस को बाहर निकाला गया.

वैसे इन दिनों केदारनाथ यात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री गौरीकुण्ड पहुंच रहे हैं, लेकिन कार्यदायी संस्था के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर तय करना पड़ रहा है. रात के समय कार्यदायी संस्था राजमार्ग पर विस्फोट कर रही है, जिससे मलबा भर-भराकर राजमार्ग पर आ रहा है.

क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुनियाल ने बताया कि कार्यदायी संस्था राजमार्ग पर मनमानी से कार्य कर रहा है. कंपनी की तरफ से कभी भी यात्रा के समय कार्य प्रारम्भ कर दिया जाता है, जिससे स्थानीय जनता एवं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :त्रिवेंद्र सरकार ने रोपवे और मेट्रो प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, यूरोप की तर्ज चलेंगी हाईटेक मेट्रो-पॉड

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने बताया रात्रि के समय यात्राकाल मे ब्लॉस्ट किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है. ब्लास्टिंग के कारण यात्रियों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है और ब्लास्ट के कारण नजदीकी मकानों पर पत्थरों का खतरा बना हुआ है. उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. कार्यदायी संस्था यात्रियों और स्थानीय लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है और प्रशासन आंखे मूंदे हुए है.

ये भी पढ़ें :6 साल पहले इस पुलिसकर्मी ने की थी हंसी की मदद, आज भी मानती है एहसान

उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर कार्य कर रही कंपनी द्वारा अगर कार्य्रपणाली में सुधार नहीं लाया गया तो जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि कार्यदायी संस्था के खिलाफ काफी शिकायतें आ रही हैं. राजमार्ग पर कंपनी सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है. इसके लिए एनएच के अधिशासी अभियंता को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details