उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः UAE के प्रिंस प्रतिनिधि मो. अली पहुंचे भगवान तुंगनाथ के दरबार, दान की खास चीज

तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. ये मंदिर पंच केदारों में सबसे ऊंचाई पर स्थित है. केदारनाथ की तरह यहां के कपाट भी छह महीने के लिए खुलते हैं.

तुंगनाथ

By

Published : Jul 8, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 6:12 PM IST

रुद्रप्रयाग: संयुक्त अरब अमिरात के प्रिंस शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के प्रतिनिधि ने भगवान तुंगनाथ के दर पर पहुंचकर पूजा- अर्चना की. इस दौरान उन्होंने चांदी की छड़ी और छत्र अर्पित किया. वहीं मंदिर समिति द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.

यूएई प्रिंस के प्रतिनिधि मो. अली राशिद अलवर विशेष हेलीकॉप्टर से ऊखीमठ पहुंचे. जहां से उन्होंने कार से चोपता पहुंचाया गया. वहीं मो. राशिद चोपता से घोड़े की सवारी कर तुंगनाथ पहुंचे. तुंगनाथ पहुंचकर उन्होंने विशेष पूर्जा-अर्चना और हवन किया.

यह भी पढ़ें:नंदा देवी ईस्ट में पर्वतारोहियों के शवों को रेस्क्यू करने वाले ITBP के जवानों को किया गया सम्मानित

वहीं पंडितों ने उन्हें तुंगनाथ के महत्व के बारे में उन्हें बताया. कुछ देर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के बाद मो. अली राशिद अलवर वापस दिल्ली लौट गए. वहीं सूत्रों के मुताबिक उन्होंने भगवान शिव को चांदी की छड़ी और छत्र अर्पित किया है. इस मौके पर एसडीएम परमानंद राम, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ममगई और आर के सतीश भट्ट भी मौजूद थे.

Last Updated : Jul 8, 2019, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details