रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने एहतिहात बरतते हुए दो लोगों को आइसोलेशन में भर्ती कराया है. इसमें से एक की रिपोर्ट भेजी गई थी, जबकि एक रिपोर्ट भेजी जानी है. अभी तक जिले में कुल 10 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. क्वारंटान में रह रहे दो लोगों की तबीयत खराब होने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को कोटेश्वर माधवाश्रम स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.
देशभर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बीते 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. बीते 26 से 28 मार्च तक देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले रुद्रप्रयाग जनपद के 4032 प्रवासी अपने गांवों में पहुंचे. स्वास्थ्य जांच के बाद इन लोगों को प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन किया गया.
इस दौरान प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा और नोडल अधिकारियों के माध्यम से भी गांवों में इन लोगों की नियमित निगरानी की गई. अब ये सभी लोग अपने होम क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर चुके हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि होम क्वारंटीन में रखे गए सभी लोगों ने अपनी अवधि पूरी कर ली है. लेकिन अगले एक सप्ताह तक इन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहने को कहा गया है.