रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए सैंपल निगेटिव आने से स्वास्थ्य महकमें ने राहत की सांस ली है. अभी तक कुल सात संदिग्ध मरीजों के भेजे गये सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तीन संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल हल्द्वानी भेजे गये थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी तक भेजे गए कुल सात सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. कोविड-19 कोराना वायरस संक्रमण के प्रति जिले में पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है.
पढ़ें:लॉकडाउन में कुक और बागवान बने हरदा, ट्वीट कर समय के सदुपयोग का दिया संदेश
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गांव और शहरों में किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध या बीमार होने पर सीधे प्रशासन को सूचना देने के लिए कहा है. साथ ही उन्हें आइसोलेशन में रखे जाने के निर्देश दिए हैं. बीते दो दिन पहले तीन मरीजों को कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे थे. इन सभी की रिर्पोट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जिले से कुल सात संदिग्ध लोगों की जांच के लिए सैम्पल भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.