रुद्रप्रयाग:भगवान मद्महेश्वर (Madmaheshwar) की चल विग्रह उत्सव डोली के हिमालय से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर आगमन पर तीन दिवसीय मद्महेश्वर (Madhyamaheshwar fair ) मेले का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. तीन दिवसीय मेले के शुभारंभ अके मौके पर विभिन्न विद्यालयों व महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. जिसका दर्शकों ने देर शाम तक भरपूर आनंद लिया.
बता दें 25 नवंबर यानि कल द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी. हर वर्ष की तरह इस साल भी मद्महेश्वर डोली के आगमन से पूर्व ऊखीमठ में मेले का आयोजन किया जा रहा है. राइंका ऊखीमठ के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले के उद्घाटन अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग के प्रतिनिधि के रूप में बतौर देव अतिथि के रूप में डाॅ केदार लिंग ने शिरकत की.
पढ़ें-केदारनाथ में PM: आधा घंटा मंदिर में रहे, 15 मिनट की पूजा, विश्व कल्याण की कामना की
इस दौरान उन्होंने कहा भगवान मद्महेश्वर न्याय के देवता के रूप में माने जाते हैं. उन्होंने कहा मनुष्य को हमेशा पुण्य क्षेत्र का स्मरण कर पुण्य क्षेत्र में गमन करना चाहिए. मेले के शुभारंभ के मौके पर राइंका, जूनियर हाईस्कूल पठाली, महिला मंगल दल डंगवाडी, सारी, भैंसारी, सरस्वती विद्या मन्दिर, कन्या हाई स्कूल, एवरग्रीन, भारत सेवा आश्रम सहित विभिन्न विद्यालयों, महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. मेले में स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक, चित्रलेखा, आयुर्वेदिक, राजयोग सेवा केन्द्र, कृषि, उद्यान, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पशुपालन, जिला उद्योग केन्द्र, एंटी इण्डिया, बाल विकास, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर काश्तकारों व ग्रामीणों को अनेक विभागीय जानकारी दी जा रही है.