रुद्रप्रयाग:चारधाम देवस्थानम बोर्ड को प्रदेश सरकार द्वारा भंग करने की खुशी में केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने गुप्तकाशी से ऊखीमठ तक विजय जुलूस निकाला. इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना भी की. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद और विधानसभा में देवस्थानम बोर्ड निरस्त होने के बाद मंगलवार को तीर्थ पुरोहितों ने केदारघाटी के गुप्तकाशी से विजय रैली निकाली. तीर्थ पुरोहितों ने रैली निकालते हुए सबसे पहले गुप्तकाशी के रुद्रपुर गांव के भैरव मंदिर में पूजा पाठ की और उसके बाद विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. तीर्थ पुरोहित विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद रैली को आगे बढ़ाते हुए मुख्य बाजार होते हुए खांखरा बैंड पहुंचे.