रुद्रप्रयाग:पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल नें ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया. साथ ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए आपसी सहयोग देने पर जोर दिया. सरकार की जारी गाइडलाइनों का पालन कर गांव के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई, ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सकें.
पंचायती राज विभाग की ओर से वीसी के माध्यम से जुड़े ग्राम प्रधानों से एसपी ने कहा कि विगत वर्ष कोरोना महामारी अवधि में प्रधानों ने बहुत अच्छा कार्य किया था. हालांकि इस बार विगत वर्ष की भांति वाली स्थिति नहीं है. देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी वापस आएंगे. उन लोगों की चेकिंग जनपदीय सीमा पर की जा रही है. वहीं पर उनका टेस्ट करवाने के उपरांत सभी लोगों को अपने घरों पर ही रहने की हिदायत दी जा रही है.