उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी पर पहाड़ से गिरा पत्थर, बाल-बाल बचे

रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री की कार पर पहाड़ से पत्थर आ गिरा. इस घटना में मंत्री जी बाल-बाल बचे. घटना के वक्त धन सिंह रावत के साथ विधायक मनोज रावत और भरत सिंह चौधरी भी मौजूद थे.

rudraprayag
धन सिंह रावत की कार

By

Published : Jan 4, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 6:25 PM IST

रुद्रप्राग: उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एक हादसे में बाल-बाल बचे. रुद्रप्रयाग के केदारनाथ मार्ग के काफिला बांसवाड़ा के पास मंत्री के गाड़ी पर पहाड़ से पत्थर आ गिरा. घटना के वक्त विधायक भरत सिंह चौधरी और मनोज रावत भी उनके साथ मौजूद थे.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अगसत्यमुनि से नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण कर लौट रहे थे, तभी अचानक से केदारनाथ मार्ग के काफिला बांसवाड़ा के पास मंत्री के वाहन के ऊपर पहाड़ से पत्थर आ गिरा. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

रुद्रप्रयाग डीएम

ये भी पढ़े: ऑन द स्पॉट ई-चालान: अब नहीं चलेगा बहाना, मौके पर ही भरना होगा जुर्माना

घटना के वक्त विधायक भरत सिंह चौधरी और मनोज रावत भी उनके साथ मौजूद थे. वहीं इस घटना के बाद से रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड के निर्माण के सड़कों पर सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, इस घटना में अच्छी बात यह रही कि सभी लोग सुरक्षित बच गए.

Last Updated : Jan 4, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details