उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, मनमोहक हुआ नजारा - snowfall in kedarnath

केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. पहले से ही धाम में एक फीट तक पुरानी बर्फ जमीं थी. अब केदारनाथ धाम में दो फीट तक नई बर्फ गिर गई है.

snowfall in kedarnath dham
केदारनाथ धाम में बर्फबारी.

By

Published : Feb 6, 2021, 1:08 PM IST

रुद्रप्रयाग:प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बीते दिन से बर्फबारी का दौर जारी है. धाम में करीब दो फीट तक बर्फबारी हुई है. धाम की सभी पहाड़ियां एक बार फिर से बर्फ से ढ़क गई हैं. हालांकि, धाम में कुछ साधुओं के अलावा कोई भी मौजूद नहीं है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी.

गौर हो कि बर्फबारी ने धाम की खूबसूरती पर चार-चांद लगा दिया है. चारों ओर की पर्तवत मालाएं बर्फ से लकदक हो गई हैं. फरवरी माह में केदारनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है. पहले से ही धाम में एक फीट तक पुरानी बर्फ जमीं थी. बीते दिन से हो रही बर्फबारी से धाम में अब दो फीट तक नई बर्फ गिरी है. ऐसे में धाम में तीन फीट तक बर्फ हो गई है. धाम को जोड़ने वाला 18 किमी गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग भी बर्फ से ढ़क गया है.
यह भी पढ़ें-समूह 'ग' के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10 फरवरी से करें आवेदन

वहीं केदारनाथ धाम से दो किमी दूर गरुड़चट्टी में भारी बर्फबारी हो रही है. घरों की छत और मार्ग भी पूरी तरह बर्फ से ढ़क गए हैं. धाम में अभी भी मौसम खराब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details