रुद्रप्रयागः प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले जाने हैं. ऐसे में यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन बीते तीन दिन से लगातार दोपहर बाद केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी हो रही है. ऐसे में मजदूरों को ग्लेशियर काटकर रास्ता बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रुद्र प्वाइंट में 30 से 40 फीट का ग्लेशियर चुनौती बना हुआ है.
शीतकाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर पांच ग्लेशियर बने हुए हैं. ग्लेशियरों के निकट पैदल मार्ग का कुछ पता नहीं है, जिसके बाद ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. रुद्र प्वाइंट में 30 से 40 फीट बड़ा ग्लेशियर है, जिसे काटने का कार्य जारी है. टीएफ चट्टी, लिनचोली, रुद्र प्वाइंट समेत पांच स्थानों पर पैदल मार्ग अभी भी पूरी तरह से बर्फ में ढका हुआ है.