रुद्रप्रयाग:गौरीकुंड-केदारनाथ से बर्फ को हटाकर पैदल मार्ग आवाजाही लायक बना दिया गया है. इसके साथ ही अब केदारनाथ में मौसम साफ होने पर पिछले कुछ महीनों से बंद चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू होने वाले हैं. केदारनाथ में अब कम ही बर्फ है. कुछ स्थानों पर ही बर्फ जमी हुई है. ऐसे में अब प्रशासन को छह मई से शुरू हो रही यात्रा तैयारियों को समय पर पूर्ण करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
छह मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है. केदारनाथ यात्रा शुरू करने के लिये प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पहले चरण में केदारनाथ गौरीकुंड पैदल मार्ग से ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया गया. अब केदारनाथ धाम तक पैदल और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है. द्वितीय चरण में अब धाम में पेयजल, संचार और विद्युत आपूर्ति सुचारू की जायेगी. इसके लिये विभिन्न विभागों की टीमों का केदारनाथ पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हुआ हो गया है.