उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाई गई सावन शिवरात्रि, भारी बारिश के बावजूद बाबा केदार के दर्शन को उमड़ा हुजूम - shivratri celebration

सावन शिवरात्रि से पहले सोमवार को केदारनाथ में हुई भव्य आरती के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. साथ ही मंगलवार को सावन शिवरात्री बड़े ही धूमधाम से मनाई गई.

बाबा केदारनाथ

By

Published : Jul 30, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 8:49 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में सावन शिवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई गई. शिव भक्तों ने भारी संख्या में बाबा केदार का जलाभिषेक किया. इससे पहले सोमवार को हजारों की संख्या में तीर्थयात्रियों और कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा के आखिरी सोमवार को बाबा केदार की भव्य आरती में हिस्सा लिया.

केदारनाथ धाम में सावन शिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. देशभर से धाम पहुंचे भक्तों द्वारा गंगोत्री से जल लाकर बाबा केदार का जलाभिषेक किया गया. भारी बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. बाबा केदार के दरबार में बम-बम भोले के जयकारे गुंजें.

धूमधाम से मनाई गई सावन शिवरात्रि

पढे़ं-Man Vs Wild: आसान नहीं थी कॉर्बेट में पीएम की शूटिंग, 70 SPG जवानों संग पेड़ों पर तैनात थे स्नाइपर

श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिये लाइन में खड़े हो गये थे. वहीं दूसरी ओर शिवरात्रि से कांवड़ यात्रा के आखिरी सोमवार के अवसर पर केदारनाथ धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार की आरती में हिस्सा लिया.

Last Updated : Jul 31, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details