उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धन सिंह रावत के बयान से युवा बेरोजगारों में आक्रोश, बताया झूठा बयान - Rudraprayag youth are angry with Dhan Singh Rawat

जिले के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले के 16 हजार लोगों को रोजगार देने बयान दिया है, जिससे युवा बेरोजगारों में आक्रोश बना हुआ है. मंत्री के इस बयान को लोग झूठा बता रहे हैं.

धन सिंह रावत के बयान से युवा बेरोजगारों में आक्रोश
धन सिंह रावत के बयान से युवा बेरोजगारों में आक्रोश

By

Published : Dec 15, 2020, 10:21 PM IST

रुद्रप्रयागः जिले के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बयान के बाद से जिले के युवा बेरोजगारों में आक्रोश बना हुआ है. लोगों का कहना है कि मंत्री जी ने जिले में 16 हजार लोगों को रोजगार देने का झूठा बयान दिया है, जो कि हास्यास्पद है. लॉकडाउन में 30 हजार से ज्यादा लोग घर लौटे थे, इनमें से बीस हजार के करीब रोजगार न मिलने के कारण वापस भी लौट गए हैं और बाकी लोग रोजगार की आस लगाए हुए हैं. रोजगार के झूठे वादे कर मंत्री जनता का दिल जीतना चाहते हैं, मगर उन्हें यह नहीं पता कि जनता सबकुछ जानती है.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले की विकास योजनाओं की बैठक लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. उसके बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि रुद्रप्रयाग जैसे छोटे से जिले में लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में करीब 16 हजार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा गया है, जिसमें से कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी और सहकारिता में ज्यादातर लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है. साथ ही मनरेगा योजना से लोगों को स्वरोजगार दिया गया है.

वहीं मंत्री जी का यह बयान सोशल मीडिया के साथ ही मीडिया में आने के बाद से जिले के युवाओं में आक्रोश बना हुआ है. लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में हजारों की संख्या में लोग अपने घरों को लौटे थे और सरकार के पास एक सुनहरा अवसर था कि इन युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाता, मगर ऐसा कुछ नहीं किया गया. सिर्फ युवाओं को बैंकों और सरकारी विभागों के चक्कर लगवाए गए.

रोजगार न मिलने से मायूस युवाओं ने मंत्री जी के बयान के बाद तंज कसना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर मंत्री जी का 16 हजार युवाओं को रोजगार देने का बयान काफी तेजी से फैल रहा है और जो इस वीडियो को देख रहा है, वह मंत्री जी के इस बयान को हास्यास्पद बता रहा है.

इसे भी पढ़ेंःवन विकास निगम की डिपो में भारी मात्रा में लकड़ी डंप, सरकार को हो रहा नुकसान

वहीं युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मोहन ने कहा कि रिवर्स पलायन का ढोल पीटने वाली सरकार के पास एक सुनहरा अवसर था कि उन्हें लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाता, मगर ऐसा कुछ नहीं किया गया. बेरोजगार युवाओं ने यह भी कहा कि राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत रुद्रप्रयाग विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं. उनकी इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा.

प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

इसके अलावा विकासखंड जखोली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत से भेंटकर लम्बे समय से लंबित पड़े विकास कार्यों को त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख थपलियाल ने जखोली विकासखंड के 23 लम्बित पड़ी सड़कों पर अविलंब कार्यवाही करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details