उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठंड से बचने के लिए पालिका ने की अलाव की व्यवस्था, गाय-नंदी के संरक्षण के लिए हाईवे बनाई जा रही आकृतियां - रुद्रप्रयाग में शीतलहर

Cold wave in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में ठंड से बचने के लिए पालिका प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है. साथ ही गाय और नंदी के संरक्षण के लिए हाईवे किनारे आकृतियां भी बनाई जा रही है. गौ रक्षा विभाग की मांग पर नगर पालिका और जिला प्रशासन एक्शन लिया है.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2023, 4:16 PM IST

रुद्रप्रयाग:नगर पालिका रुद्रप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत शीतलहर से बचाव को लेगर नगर पालिका ने विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर गाय और नंदी के संरक्षण को लेकर राजमार्ग किनारे सुंदर आकृतियां बनाने का काम भी शुरू हो गया है. विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) की मांग पर त्वरित कार्रवाई किए जाने पर आभार व्यक्त किया गया है.

बता दें कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिस कारण निचले क्षेत्रों में शीतलहर के कारण राहगीरों के साथ ही निराश्रित गाय और नंदी को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विभिन्न स्थानों पर अलाव व्यवस्था कराने को लेकर विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने नगर पालिका प्रशासक/एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था. इसके साथ ही जिला प्रशासन से राजमार्ग किनारे गाय और नदी के संरक्षण को लेकर आकृतियां बनाने की मांग भी की थी. गौ रक्षा विभाग की मांग पर नगर पालिका ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है. साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर गाय और नंदी के संरक्षण को लेकर आकृतियां बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंःGovardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा पर विश्व अखाड़ा परिषद ने किया आवारा पशुओं का ट्रीटमेंट, चारा भी खिलाया

गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी एवं कोषाध्यक्ष संदीप कपरुवान ने कहा कि जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से लोगों को कोरी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जबकि सुबह और शाम के समय राहगीरों के साथ ही गाय और नंदी के लिए अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में गौ रक्षा विभाग ने नगर पालिका से शीघ्र अलाव की व्यवस्था करने की मांग की थी. साथ ही वॉल पेंटिंग के जरिए गाय और नंदी के संरक्षण को लेकर आकृतियां बनाने की मांग की थी.

नगर पालिका रुद्रप्रयाग के अधिशासी अधिकारी सुशील कुरील ने कहा कि शीतलहर से बचाव को लेकर नगर क्षेत्र के केदारनाथ तिराहे, मुख्य बाजार, न्य बस अड्डा सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड की समस्या से निजात मिल जाएगी. वहीं, रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि रुद्रप्रयाग शहर की बुरी स्थिति को देखते हुए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. वॉल पेंटिंग के साथ ही राजमार्ग की स्थिति में भी सुधार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details