रुद्रप्रयाग:नगर पालिका रुद्रप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत शीतलहर से बचाव को लेगर नगर पालिका ने विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर गाय और नंदी के संरक्षण को लेकर राजमार्ग किनारे सुंदर आकृतियां बनाने का काम भी शुरू हो गया है. विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) की मांग पर त्वरित कार्रवाई किए जाने पर आभार व्यक्त किया गया है.
बता दें कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिस कारण निचले क्षेत्रों में शीतलहर के कारण राहगीरों के साथ ही निराश्रित गाय और नंदी को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विभिन्न स्थानों पर अलाव व्यवस्था कराने को लेकर विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने नगर पालिका प्रशासक/एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था. इसके साथ ही जिला प्रशासन से राजमार्ग किनारे गाय और नदी के संरक्षण को लेकर आकृतियां बनाने की मांग भी की थी. गौ रक्षा विभाग की मांग पर नगर पालिका ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है. साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर गाय और नंदी के संरक्षण को लेकर आकृतियां बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंःGovardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा पर विश्व अखाड़ा परिषद ने किया आवारा पशुओं का ट्रीटमेंट, चारा भी खिलाया